नयी दिल्ली, 16 अप्रैल 2023 ,प्रधानमंत्री ने मेक इन इंडिया अभियान द्वारा की गई प्रगति पर प्रसन्नता जताई है। प्रधानमंत्री ने मोजाम्बिक के परिवहन मंत्री मातेउस मगाला के साथ मापुटो से माचावा तक ‘मेड इन इंडिया’ ट्रेन में सवारी करने के बारे में विदेश मंत्री एस जयशंकर के ट्वीट के उत्तर में यह प्रतिक्रिया व्यक्त की।
भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर हाल ही में अफ्रीकी देश मोजाम्बिक का दौरा पूरा कर वापस भारत लौटे आये है । जयशंकर ने अपने ट्विटर पर एक पॉडकास्ट शेयर करते हुए बताया कि मोजाम्बिक में उनका शानदार स्वागत हुआ था । विदेश मंत्री ने मोजाम्बिक में भारत में निर्मित ट्रेन के सफर किया था, विदेश मंत्री ने सफर की सरहाना की ,विदेश मंत्री ने मोजाम्बिक में ट्रेन यात्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया गया था।
प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा:
“इससे हर भारतीय को प्रसन्नता होगी! मेक इन इंडिया निरंतर वैश्विक रूप से प्रगति कर रहा है”@फोर्थ इंडिया न्यूज़ टीम