
लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा में गुरुवार को उस समय माहौल गरम हो गया, जब एक विधायक ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर व्यक्तिगत हमला कर दिया। बाहुबली नेता हरिशंकर तिवारी के बेटे और गोरखपुर से विधायक विनय शंकर तिवारी ने सदन में कहा कि ‘मेरी हत्या की साजिश रची जा रही है।’
मैं किसी से डरने वाला नहीं हूं: विनय
-बीएसपी के विधायक विनय शंकर तिवारी ने सीएम योगी पर गंभीर आरोप मढ़ते हुए कहा कि वह उनके प्रति राजनीतिक द्वेष की भावना रखते हैं।
-तिवारी ने कहा कि ‘राजनीतिक द्वेष की वजह से मेरे ऊपर फर्जी एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी है और तो और मेरी हत्या की साजिश भी रची जा रही है।
-उन्होंने कहा कि वह किसी से भी डरने वाले नहीं हैं।
‘पुलिस जानबूझकर प्रताड़ित कर रही है’
-विनय शंकर तिवारी ने पुलिस पर जानबूझकर प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया है।
-उन्होंने आरोप लगाया गया कि एक विधायक की गरिमा का भी ख्याल यूपी पुलिस नहीं रख रही है।
सुरेश खन्ना ने दिया जवाब
-विधायक द्वारा यूपी के मुख्यमंत्री पर सीधा और व्यक्तिगत आरोप लगाने पर भाजपा विधायक सुरेश खन्ना ने सदन में जवाब दिया।
-उन्होंने कहा कि लूट के एक मामले में 66 लाख रुपयों की बरामदगी के लिए पुलिस ने कार्रवाई की थी।
-खन्ना ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि लूट का आरोपी सोनू नाम का व्यक्ति पूर्व विधायक हरिशंकर तिवारी के हाते में छिपा हुआ है।
-उन्होंने कहा कि जिसके बाद पुलिस ने पूर्व विधायक के अहाते में छापेमारी की।
-खन्ना ने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की विद्वेष की भावना नहीं थी। ऐसा कानून-व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए जरूरी था।
ये है मामला
-बता दें कि हाल ही में एक लूट के मामले को लेकर गोरखपुर पुलिस ने पूर्व विधायक और पूर्वांचल के बाहुबली कहे जाने वाले हरिशंकर तिवारी के हाते में छापेमारी की कार्रवाई की थी।
-जिसके बाद इसे राजनीतिक रूप देते हुए योगी आदित्यनाथ पर द्वेष की भावना से कार्रवाई करने के आरोप भी लगे थे।
read more- Samachar Plus
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.