विधानसभा में EVM लेकर पहुंचे, कोड के जरिये बताया ऐसे होता है EVM में फर्जीवाड़ा

आप आदमी पार्टी (आप) के नेता सौरभ भारद्वाज दिल्ली विधानसभा में ईवीएम लेकर पहुंचे। उन्होंने वहां दिखाया कि ईवीएम में किस तरह से गड़बड़ी होती है। वह पहले झाडू और फिर एक-एक करके सभी पार्टी को एक-एक वोट दे देते हैं। फिर वह दोबारा आप, हाथी, भाजपा, कांग्रेस समेत पांचों पार्टियों को एक-एक वोट दे देते हैं। ऐसे सभी पार्टियों को दो-दो वोट मिल जाते हैं। सौरभ बताते हैं कि बूथों पर कुछ घंटे सही से ईमानदारी के साथ वोटिंग होती है फिर घपला तब शुरू होता है जब पार्टी कार्यकर्ता कथित रूप से वोटर बनकर वहां पहुंचकर कोड डाल देता है।

read more- Jansatta

Be the first to comment

Leave a Reply