गांधीधाम (गुजरात), 22 मई – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि विश्व व्यापार में जगह मजबूत करने के लिए भारत में ‘उत्तम व्यवस्था’ वाले बंदरगाहों का होना बहुत जरूरी है। इसके साथ ही उन्होंने देश में ऐसी परिवहन व्यवस्था विकसित करने की जरूरत पर भी जोर दिया जिसमें देश भर में आंतरिक माल-सामान की ढुलाई के लिए भी 7500 किलोमीटर लंबे समुद्र तट तथा इससे जुडे विकसित जल मार्गों के सस्ते विकल्प का ही इस्तेमाल हो।
मोदी ने आज यहां कंडला बंदरगाह का संचालन करने वालेे कंडला पोर्ट ट्रस्ट के एक कार्यक्रम में 996 करोड रूपये की छह योजनाओं का शिलान्यास करने के बाद अपने संबोधन में कंडला बंदरगाह के बेहतर विकास के लिए इसकी सराहना की तथा इसका नाम बदल कर पंडित दीनदयाल उपाध्याय कंडला पोर्ट रखने का सुझाव भी वहां मौजूद केंद्रीय जहाजरानी सह परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी को दिया।
Read more- Univarta
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.