मध्य प्रदेश के बहुचर्चित व्यापम घोटाले में पीएमटी-2012 मामले में सीबीआई गुरुवार को चार्जशीट पेश कर दिया है। इस मामले में जांच एजेंसी ने 28 महीने लंबी चली पड़ताल के बाद 592 लोगों को आरोपी बनाया है। आरोपियों में व्यापम के 4 पूर्व अधिकारी पंकज त्रिवेदी, नितिन मोहिंद्र, अजय कुमार सेन और सीके मिश्रा शामिल है।
#VYAPAM Names in CBI chargesheet of Private Colleges Chairmans: Ajay Goenka, Chirayu medical college,SN Vijaywargiya, Peoples medical college,Suresh Singh Bhadauria, Medical college Bhopal and JN Chowkse, LN Medical college
— ANI (@ANI) November 23, 2017
सीबीआई ने आरोपियों की जो लिस्ट बनाई है, उसमें पीपुल्स ग्रुप के चेयरमैन सुरेश एन. विजयवर्गीय, उनके दामाद और डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन अंबरीश शर्मा, पीपुल्स के मेडिकल डायरेक्टर अशोक नागनाथ, पीपुल्स यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर विजय कुमार पांडे और चिरायु मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. अजय गोयनका समेत दो अन्य मेडिकल कॉलेज के कर्ता-धर्ता भी शामिल हैं।