शव मिलने से क्षेत्र में हडकम्प

रायबरेली। (संदीप मौर्या ) महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के मोन गांव में आज सुबह बाबा ओरीदास मंदिर के पीछे एक 20 वर्षीय युवक की लाश मिलने से छेत्र में हडकम्प मच गया। लाश की शिनाख्त अभी तक नही हो सकी है। मौके पर सीओ गोपीनाथ सोनी व कोतवाल राकेश कुमार सिंह के अलावा फोरेन्सिक टीम भी जाॅच करने पहुंच गई है। क्षेत्र के मोन गांव स्थित बाबा ओरीदास का मंदिर काफी मशहूर है जहां सुबह से लेकर शाम तक यहां श्रद्वालुओं की भीड जमा रहती है।

घटना के बारे में जानकारी मिली है कि आज सुबह मोन के रहने वाले किसान अयोध्या मौर्या अपने खेत जा रहे थे जैसे ही वह बाबा ओरीदास के मंदिर के पीछे पहुंचे तो देखा कि कोडरी जाने वाली सडक के किनारे गडढे में लाश पडी है और उसका चेहरा पूरी तरह से कुचला हुआ है यह देख किसान के होश उड गये। उसने आनन फानन में गावं पहुंच कर ग्राम प्रधानपति माताफेर सिंह मामले की जानकारी दी। प्रधानपति ने फौरन मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को बताई मौके पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुर्खाब खांन, जेपी यादव, दिवाकर शुक्ला आदि तत्काल घटना स्थल पहुचे और मौके पर भारी भीड जुटी थी मृतक का चेहरा बुरी तरह से कुचला हुआ था जिससे वह पहचान में नही आ रहा था। मौके पर जो नजर आया था.

उसके मुताबित पहले उसे सडक के दूसरी ओर अशोक कुमारी के खेत में पहले ईंटो से बुरी तरह कुचला गया था खून के निशान मौजूद थे वही मृतक ने काले रंग का पैंट-शर्ट हवाई चप्पल एक चूडी व पैंट की जेब से मूंगफली तथा घटना से ईंटे भी बरामद की गइ है। मृतक को मारने के बाद जिसमे पानी भरा था उसमें घसीट कर दूसरी तरफ गडढे में ले जाकर डाल दिया था। लाश की शिनाख्त कराने मे जुटी पुलिस के अनुसार मृतक के दाहिने हाथ पर कलावा बंधा था व अनीता कुमारी भी गुदा था। उसके शरीर पर काले रंग की अंडर बियर लाइन्गि वाली टीशर्ट और गेरूवे रंग की बनियान पहन रखी थी मृतक के गले में डुपटटा भी लिपटा था अनुमान लगाया जा रहा है कि पहले डुपटटे से कस कर उसकी हत्या की गई फिर पहचान छिपाने के लिए चेहरे को बुरी तरह कुचला गया था। घटना के बारे में चर्चा है कि प्रेम प्रशंग में ये हत्या हुई होगी। मौके पर सीओ गोपीनाथ सोनी, कोतवाल राकेश कुमार सिंह, मुआइना करके लाश को पोस्ट मार्डम के लिए भेजने का निर्देश दिया है। कोतवाल ने बताया कि लाश की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है शीघ्र ही घटना का खुलाशा किया जायेगा।