
देवरिया : यूपी में एक बार फिर से ऐसी घटना घटित हुई है जिसने प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम के हमले में शहीद हुए प्रेम सागर के घर परिजनों से मिलने पहुंचे थे. योगी के दौरे के 24 घंटे पहले प्रशासन ने शहीद के घर को हाइटेक बना दिया. जिस कमरे में सीएम परिजन से मिलने वाले थे, उसमें बल्लियां लगाकर एसी लगाया गया था. रातों-रात घर में सोफा-कालीन लाया गया. इतना ही नहीं, तौलिए तक बदल दिए गए. लेकिन सीएम के शहीद के घर से जाने के बाद अधिकारी सारा सामान शहीद के घर से उखाड़कर ले गए.
read more- InKhabar
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.