शाम 4 बजे के मुख्य समाचार

मुख्य समाचार

  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने असम में देश के सबसे लम्‍बे पुल भूपेन हजारिका पुल का उद्घाटन किया। कहा–विकास के लिए बुनियादी ढांचा अत्‍यंत महत्‍वपूर्ण, पूर्वोत्‍तर और देश के अन्‍य राज्‍यों के बीच संपर्क बढ़ाना सरकार की प्राथमिकता।
  • भाजपा के नेतृत्व में केंद्र की एन.डी.ए. सरकार के आज तीन वर्ष पूरे। प्रधानमंत्री ने कहा–लोगों के जीवन में बदलाव के लिए प्रभावी कदम उठाए गए।
  • राष्‍ट्रपति ने कहा–आकाशवाणी से प्रसारित मन की बात कार्यक्रम की लोगों से संवाद में महत्‍वपूर्ण भूमिका।
  • सुखोई– 30 लड़ाकू विमान का मलबा असम के घने जंगलों में देखा गया।
  • सेंसेक्‍स पहली बार 31 हजार के पार। निफ्टी ने भी नई ऊंचाई का छूआ।
  • और–आस्‍ट्रेलिया में सुदीरमन कप बैडमिंटन मिक्‍स्‍ड टीम चैंपियनशिप के क्‍वार्टरफाइनल में चीन से शून्‍य तीन की हार के बाद भारतीय चुनौती समाप्‍त।

read more- newsonair

Be the first to comment

Leave a Reply