शाम 6 बजे के मुख्य समाचार

मुख्य समाचार:-

  • लंदन में दो आतंकी हमलों में सात लोग मारे गए और 48 घायल। तीन संदिग्‍घ हमलावरों को मार गिराया गया। राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और विश्‍व के अनेक नेताओं ने हमलों की निंदा की।
  • आतंकवादियों को धन मुहैया कराने के मामले में जम्‍मू-कश्‍मीर में हुर्रियत नेताओं के ठिकानों पर राष्‍ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण के छापे आज भी जारी।
  • गुजरात आतंक रोधी दस्‍ते ने सूरत से पाकिस्‍तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के एक एजेंट को हिरासत में लिया।
  • भारत ने ओड़िसा के परीक्षण केन्‍द्र से जमीन से हवा में मार करने वाली क्‍यू आर सैम मिसाइल का आज सफल परीक्षण किया।
  • नेपाल में नया प्रधानमंत्री चुनने के लिए संसद की बैठक तीसरे पहर तीन बजे फिर शुरू होगी।
  • राजस्‍थान लू की चपेट में, देश के अन्‍य उत्‍तरी राज्‍यों में भी तापमान में वृद्धि।
  • आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता में बरमिंघम में अब से थोड़ी देर बाद भारत का मुकाबला पाकिस्तान से ।
  • बैंकॉक में थाईलैंड ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में आज बी साई प्रणीत का मुकाबला।

read more- newsonair

Be the first to comment

Leave a Reply