मायावती अकेले दम पर भाजपा से लड़ने में सक्षम नहीं
शिवपाल सिंह ने कहाकि राजनीति तो वक्त के साथ बदलती है। वह दौर और था और मौजूदा दौर जुदा है। ऐसे में हालात को समझते हुए मायावती के साथ मिलकर चुनाव लड़ने से गुरेज नहीं है। जसवंतनगर से विधायक शिवपाल सिंह यादव ने कहाकि मायावती भी अकेले दम पर भाजपा से लड़ने में फिलहाल सक्षम नहीं हैं। ऐसे में बिहार विधानसभा की तर्ज पर सेक्युलर दल एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे तो सांप्रदायिक ताकतों को रोकने में कामयाबी मिलना तय है।
मायावती के साथ मिलकर लड़ जाएगा 2019 का चुनाव
उन्होंने कहाकि अभी चुनाव में वक्त है। अखिलेश और रामगोपाल को सुधरने के लिए वक्त दिया है। दोनों ने अपना रवैया नहीं बदला तो समाजवादी सेक्युलर मोर्चा का गठन करने के साथ ही मायावती के साथ गठबंधन बनाकर आम चुनाव 2019 लड़ा जाएगा। उन्होंने कहाकि वह परिवार बचाने निकले हैं, लेकिन इज्जत नीलाम नहीं होने देंगे।
अखिलेश नेताजी को सम्मान दें, उनके नेतृत्व में होगा निर्णय
शिवपाल यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की करारी हार के पीछे परिवार का बिखराव था और बिखराव के लिए सिर्फ रामगोपाल यादव जिम्मेदार हैं, जिन्होंने अखिलेश को नेताजी के सामने बगावत करने के लिए उकसाया था। अभी एक से डेढ़ महीने का समय और लगेगा। इसके बाद नेताजी के नेतृत्व में कोई न कोई निर्णय लिया जाएगा। परिवार में मचे घमासान के सवाल पर उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव अगर चाहे होते तो वह मुख्यमंत्री होते वह नेताजी को सम्मान दें।