जयपुरः राजस्थान के प्रतापगढ़ में एक व्यक्ति को शौच करने जाती महिलाओं के फोटो लेने का विरोध इतना भारी पड़ा कि उसकी जान चली गई। इस घटना से गुस्साए लोगों ने रास्ते जाम कर दिए। जानकारी के मुताबिक, प्रतापगढ़ शहर की कच्ची बस्ती में महिलाएं शौच करने जा रही थीं। इसी दौरान स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ी नगर परिषद की टीम ने इन महिलाओं के फोटो लेने की कोशिश की। इस पर वहां मौजूद श्रमिक संगठन नेता जफर खान ने विरोध किया, जिस पर परिषद के कर्मचारियों ने जफर खान से मारपीट कर दी।
‘पूरे दिन चलता रहा हंगामा’
लोगों ने उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद जिला चिकित्सालय में कच्ची बस्तियों के लोग आक्रोशित हो गए। वे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जिला चिकित्सालय के बाहर जाम लगाकर बैठ गए और पूरे दिन हंगामा चलता रहा। लोगों को खदेड़ने के लिए पुलिस को बल प्रयोग भी करना पड़ा। बाद में नगर परिषद की ओर से मृतक के परिजन को 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता और एक आश्रित को नौकरी को देने का आश्वासन दिया गया। पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा, हम मामले की जांच कर रहे हैं और मृतक के भाई नूर मोहम्मद की शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने प्रतापगढ़ नगर पालिका आयुक्त अशोक जैन के दल में शामिल कमल हरिजन, रितेश हरिजन समेत 5 लोगों के खिलाफ जफर खान की हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
read more- punjabkesari
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.