श्रीनगर: CRPF काफिले पर हमला करने वाले आतंकी स्कूल में छिपे, मुठभेड़ जारी

जम्मू एवं कश्मीर में सुरक्षा बलों पर आतंकी हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. शनिवार को श्रीनगर के पांथा चौक में CRPF की गाड़ी पर आतंकियों ने हमला कर दिया. इसमें CRPF के सब इंस्पेक्टर साहिब शुक्ला शहीद हो गए, जबकि दो जवान के जख्मी हो गए. स्कूल में छिपे आतंकियों को पकड़ने के लिए घेराबंदी तेज कर दी गई है. रविवार सुबह-सुबह भी डीपीएस स्कूल में फायरिंग हुई. कल सीआरपीएफ काफिले पर हमले के बाद आतंकी स्कूल कैंपस में जा छिपे थे.

बताया जाता है कि आतंकी डीपीएस स्कूल की ओर से आए और हमले के बाद स्कूल की ओर ही भागे. सीआरपीएफ ने पूरे इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. देर रात तक सीआरपीएफ के सर्च ऑपरेशन में सेना और जम्मू-कश्मीर भी जुड़ गई. स्कूल को चारों ओर से घेर लिया गया. बताया जा रहा है कि 2 से 3 आतंकी स्कूल कैंपस में छिपे हैं.

 

read more- aajtak

Be the first to comment

Leave a Reply