(रिपोर्ट : अरुण सिंह चंदेल,वरिष्ठ पत्रकार)
उत्तर प्रदेश ,कानपुर 21 सितम्बर 2023,भारतीय संत समाज शहादत के साथ श्री गुरू तेग बहादर साहिब के 348वें शहीदी पर्व जो कि मोतीझील पार्क में इस वर्ष 15, 16 एवं 17 दिसम्बर 2023 को श्री गुरू सिंह सभा, कानपुर महानगर द्वारा परम्परागत रूप से मनाया जाना है।
इस सन्दर्भ में आज श्री गुरू सिंह सभा के प्रतिनिधि मण्डल ने महापौर से भेंट कर उन्हें ज्ञापन दिया एवं कार्यक्रम में आ रहे व्यवधान को दूर करने का आग्रह किया और महापौर को अवगत कराया कि सभा द्वारा गत 16 वर्षों से मोतीझील में शहीदी पर्व बड़ी श्रद्धाभाव से मनाया जा रहा है किन्तु इस वर्ष नगर निगम द्वारा ग्राउण्ड नं0-1एवं 3 को गायत्री परिवार को आवंटित कर दिया गया।
यद्यपि गायत्री परिवार द्वारा अपना कार्यक्रम शास्त्री नगर स्थित सेन्टर पार्क में किया जाता है एवं सभा के सदस्यों द्वारा गायत्री परिवार के सदस्योें से भेंट करने पर उन्होंने बताया कि सेन्टर पार्क इस वर्ष भी बुक है किन्तु परिवार के कुछ सदस्यों की हठधर्मिता के कारण वह कार्यक्रम को मोतीझील ले जाने को विवश है।
चूॅकि इस वर्ष श्री अकाल तख्त साहिब से 15, 16, एवं 17 दिसम्बर 2023
शहीदी पर्व के लिए तिथियॉ निर्धारित एवं घोषित की गई है और सभा परम्परागत पिछले 16 वर्षों से मोतीझील में ही यह आयोजन करती है।
इसलिए दिनांक 13 से 17 दिसम्बर तक मोतीझील सिंह सभा को आवंटित की
जाये जिससे परम्परागत कार्यक्रम में कोई व्यवधान किसी नये आयोजन के
कारण न पड़े।
इस सन्दर्भ में माननीय बालयोगी संत अरूण चेतन्यपुरी, सिद्धनाथ
घाट महन्त कृष्ण दास जी पनकी दरबार, पीठाधीश्वर जगदगुरू शंकराचार्य स्वामी मुनीशाश्रम महाराज, दंडी स्वामी, राष्ट्रीय धमाचार्य, धीरेन्द्र मधुर महाराज, सनातनीय मानव धर्म सेवा समिति के प्रमुख पंडित मनीष तिवारी ,पंचमुखी हनुमान मन्दिर ट्रस्ट की अंबुज मिश्रा आदि ने कार्यक्रम निर्धारित तिथि एवं स्थान मोतीझील में किया जाये इसके लिए सभा को पूर्ण सहयोग देने एवं नगर आयुक्त महोदय से पत्र लिखकर आग्रह किया कि श्री गुरू तेग बहादर साहिब जी सनातन धर्म के रक्षक है और वह मात्र सिक्ख समाज के गुरू नहीं अपितु हमारे भी इष्ट है।अतः श्री गुरू तेग बहादर साहिब जी के शहीदी पर्व के व्यवधान को समाप्त किया जाये।
बैठक में प्रमुख रूप से सिमरनजीत सिंह, प्रिन्स वासु जनरल सेक्रेटरी
श्री गुरू सिंह सभा कानपुर महानगर, तजिन्दरपाल सिंह, गुरविन्दर सिंह, मनजीत सिंह, सुरिन्दर पाल सिंह, अमरीक सिंह, अमित पाल सिंह, सुखविन्दर सिंह उपस्थित रहें।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.