नई दिल्ली। मक्का में काबा की मस्जिद पर आत्मघाती हमले की साजिश नाकाम हो गई है। सऊदी अरब के गृह मंत्रालय से ये जानकारी मिली है। मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि आतंकी हमले की साजिश में थे लेकिन सुरक्षा बलों ने आत्मघाती हमलावर को उस वक्त घेरा जब वो एक रिहाइशी इमारत में छिपा था और हमले की साजिश नाकाम कर दी। इसके बाद हमलावर ने खुद को उड़ा लिया। इस हमले में कुछ विदेशी और पुलिसकर्मी समेत 11 लोग घायल हो गए हैं। यह घटना मक्का की बड़ी मस्जिद के पास हुई है। उस समय हज़ारों तीर्थयात्री मस्जिद में रमजान के अलविदा जुमे की नमाज अता करने के लिए इकट्ठा हुए थे। मंत्रालय के मुताबिक इस मामले में 5 संदिग्ध आतंकियों को हिरासत में लिया गया है। मक्का में इससे पहले भी ऐसे हमले हो चुके हैं। जिन हमलों में आईएस का हाथ बताया गया है।
read more- IMNB
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.