- गंगा स्नान को जा रही टैक्टर टाली पल्टी
रायबरेली। (संदीप मौर्या ) ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र में गंगा स्नान से लौट कर चड़रई चैराहा पर सड़क किनारे खड़े बालक की ट्रैक्टर ट्राली से कुचल कर मौत हो गई लोगो ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया स्थानीय लोगो ने घटना की सूचना पुलिस को दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचकर पुलिस ने ट्रैक्टर व चालक को हिरासत में ले लिया।
जानकारी के अनुसार रौनक (9) पुत्र सुरेश निवासी पूरे कुशल सलोन अपने पिता के साथ गोकना घाट गंगा स्नान करने गया था ,लौटते वक्त चडरई चैराहे के निकट कुछ लेने के लिए सड़क किनारे रुक गया था तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने उसको कुचल दिया जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई ,लड़के की मृत्यु से पिता का रो रोके बुरा हाल हो गया ,स्थानीय लोगो ने ट्रैक्टर चालक को दबोच लिया और घटना की सूचना पुलिस को दी सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही ट्रैक्टर व चालक को अपने कब्जे में लेकर कोतवाली ले गई हैं। थाना बछरावां क्षेत्र में सडक दुर्घटना में गम्भीर रूप घायल हो गयें।
जिसमें मरने वाला दीपक पुत्र भैरव निवासी रानीखेडा षिवगढ घायल होने वालों में सीमा कुमारी पुत्री राम सजीवन हसनगंज, सुहानी पुत्री बबलू दो साल, उमेष कुमारी पुत्री माया राम, मीरा कुमारी 14 साल, प्रीती पुत्र राम लखन 16 साल, अजय पुत्रनन्हे 22 साल, नीतू मिश्रा, पत्नी विनय मिश्रा, भुवनगंज इलाहाबाद, मीना सिंह पत्नी बीरेन्द्र है। कुछ घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया गया। घटना, इलाहाबाद से आ रही स्कार्पियो को ओवर टेक करने के लिये आ रही बुलेरो ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दो गुमटियों बिजली पोल, माइलेज पत्थर साइकिन सवार तथा पांच अन्य को टक्कर मारते हुये गिर गई। घटना की रिपोर्ट दर्ज हो गई। थाना मिल एरिया के अन्तर्गत रतापुर चोराहे के पास गंगा स्नान को जा रही टैक्टर टाली तेज रफतार के कारण पलट गई जिसमें एक लडकी की मौत हो गई तथा दो दर्जन से अधिक लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।