सपा कुनबे की रार बरकरारः मुलायम की बैठक में नहीं पहुंचे अखिलेश-रामगोपाल

लखनऊः राजधानी में लोहिया ट्रस्ट की बैठक में एक बार फिर से समाजवादी कुनबे की रार सामने आई है। मुलायम सिंह यादव की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में अखिलेश यादव और राम गोपाल यादव नादारद रहे।

बता दें कि इस बैठक में मुलायम के साथ शिवपाल सिंह यादव और भगवती सिंह ने​ हिस्सा लिया। हालांकि बैठक के बाद शिवपाल सिंह यादव ने अखिलेश और रामगोपाल यादव के नहीं आने को व्यस्तता से जोड़ने की कोशिश की। शिवपाल ने कहा कि नेताजी की अध्यक्षता में ट्रस्ट की बैठक हुई। इसमें राम मनोहर लोहिया के ​विचार के प्रचार पर विस्तार से चर्चा हुई। अखिलेश और रामगोपाल व्यस्तता के चलते नहीं आए होंगे। हालांकि सभी सदस्यों को बैठक की सूचना भेजी गई थी।

शिवपाल ने उम्मीद जताई कि अखिलेश यादव और राम गोपाल यादव अगली बैठक में आ जाएंगे। हम चाहते हैं कि सभी लोग पार्टी में एक रहें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी में बिखराव की खबरें बेबुनियाद है।

 

Read More-PK