सभी चाहते हैं कि भारत और इंग्लैंड के बीच फाइनल हो : विराट कोहली

लंदन। कई कठिन चुनौतियों से पार पा चुके भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में विरोधी टीम कौन है यह मायने नहीं रखता लेकिन सभी चाहते हैं कि फाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच हो .

दूसरे सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला बांग्लादेश से होगा जबकि पहले सेमीफाइनल में बुधवार को इंग्लैंड का सामना पाकिस्तान से होगा. कप्तान कोहली, पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और कोच अनिल कुंबले ने सोमवार शाम लाडर्स क्रिकेट मैदान पर आयोजित एक विशेष समारोह में हिस्सा लिया. इसका आयोजन भारतीय उच्चायोग ने किया था.

इस दौरान विराट ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि सेमीफाइनल में हम किससे खेल रहे हैं. लीग चरण सबसे कठिन था. हम अब फाइनल से एक जीत दूर हैं. हर कोई चाहता है कि फाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच हो. दोनों टीमें अच्छा खेली तो लोगों को वह देखने को मिलेगा. कोहली ने कहा कि भारत के हर मैच में बड़ी तादाद में दर्शक देखकर बहुत अच्छा लगता है.

read more- India

Be the first to comment

Leave a Reply