सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने वालों का मुंह बंद करने के लिए सेना ने जारी किया ऑपरेशन का वीडियो

पिछले साल सितंबर में हुए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारतीय सेना ने दूसरी बार पाकिस्तानी सेना के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एक स्पेशल ऑपरेशन में भारतीय सेना ने 20-21 मई को नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के करीब 10 पाकिस्तानी बंकरों को नष्ट कर दिया है। सेना ने मंगलवार (23 मई) को एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स कर इसकी जानकारी दी। लगे हाथ सेना ने ऑपरेशन से संबंधित 30 सेकेंड का एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें 10 पाकिस्तानी बंकर तबाह होते दिख रहा है। इस ऑपरेशन में एंटी टैंक मिसाइल का भी इस्तेमाल किया गया था। माना जा रहा है कि इसमें पाकिस्तान के 20 सैनिक मारे गए होंगे।

इससे पहले सर्जिकल स्ट्राइक के वक्त कई लोगों ने उसके सबूत मांगे थे। संभवत: उसी से बचने के लिए सेना ने रणनीति के तहत इस वीडियो को जारी किया है। ताकि उस पर कोई उंगली न उठा सके। इससे पहले भी सोशल मीडिया पर नौशेरा सेक्टर में सैन्य कार्रवाई का एक वीडियो वायरल हुआ था लेकिन सेना ने उस वीडियो की पुष्टि नहीं की थी। जबकि लोगों ने उस वीडियो का हवाला देकर कहा था कि बारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना की हरकतों का बदला ले लिया है।

read more- jansatta

Be the first to comment

Leave a Reply