जयपुर- 19 साल पुराने अवैध आर्म्स ऐक्ट के केस में बॉलिवुड ऐक्टर सलमान खान की जोधपुर कोर्ट में पेशी थी। सलमान कोर्ट पहुंचे और कुछ ही देर बाद बाहर आ गए, अगली सुनवाई 5 अक्टूबर को होनी है। इस मामले में उन्हें आज व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में पेश होना जरूरी था। हालांकि, आज सुबह उनके वकील हस्तीमल सारस्वत ने कहा था कि उनकी व्यक्तिगत पेशी की कोई जरूरत नहीं, कोर्ट में कोई सवाल-जवाब नहीं होगा, सिर्फ मुचलके की रकम जमा करानी है। उन्होंने कहा था कि कोर्ट ने 20,000 रुपये का मुचलका जमा कराने का आदेश दिया था।
Rajasthan: Salman Khan leaves after appearing in Jodhpur Sessions Court in connection with illegal arms act case; f… https://t.co/WmJkjXqO3f
— ANI (@ANI_news) 1501831376000
क्या था मामला
1998 में सलमान खान पर जोधपुर में अवैध तरीके से हथियार रखने और उनसे शिकार करने का मामला दर्ज किया गया था। सलमान खान पर ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान काले हिरण के शिकार करने और गैर लाइसेंसी हथियारों का इस्तेमाल करने का आरोप है। ट्रायल कोर्ट ने इसी साल जनवरी में उन्हें बरी कर दिया था। इसके बाद राज्य सरकार ने सेशन्स कोर्ट में इस फैसले को चुनौती दी थी।
Read more- NBT