सस्ते डेटा के बाद Jio का नया धमाका, 1734 रुपये में रिलायंस जिओ ला रहा है 4जी फोन

डेटा मार्केट में धमाका मचाने के बाद रिलायंस जिओ एक नये धमाके की तैयारी में है। रिलायंस जिओ 4G VoLTE को सपोर्ट करने वाला फोन लॉन्च करने जा रहा है। सबसे अहम बात है इस फोन की कीमत। गैजेट्स वेबसाइट 91 मोबाइल डॉट कॉम के मुताबिक इस फोन की कीमत 1734 रुपये से लेकर 1800 रुपये तक होगी। रिलायंस का लक्ष्य भारत के लोअर मिडिल क्लास तक जिओ की सर्विसेज को पहुंचाना है। खबरों के मुताबिक रिलायंस इस बावत मोबाइल के दो वैरिएंट्स लॉन्च करने जा रहा है। रिलायंस जिओ इन मोबाइल में Qualcomm और Spreadtrum प्रोसेसर का इस्तेमाल करने वाली है। Qualcomm प्रोसेसर वाले मोबाइल की कीमत 1734 रुपये और Spreadtrum मोबाइल की कीमत लगभग 1800 रुपये होगी। बता दें कि कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक इन मोबाइल का प्रोडक्शन शुरू हो गया है। पहले खबरें आ रही थी कि रिलायंस इन मोबाइल्स को महज 1500 रुपये के बाजार मूल्य पर लॉन्च करने वाला है।

 

read more- Jansatta

Be the first to comment

Leave a Reply