साइबर अटैक: गुजरात पुलिस के सैकड़ों कंप्यूटर प्रभावित

गुजरात पुलिस ने कहा है कि राज्यभर में विभिन्न पुलिस थानों में लगे 150 से अधिक कम्प्यूटर वैश्विक रैनसमवेयर ‘वाना क्राई’ से प्रभावित हुए हैं.

गुजरात राज्य अपराध रिकॉर्डस ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक अशोक यादव ने कहा, राज्यभर में पुलिस थानों के करीब 150 कम्प्यूटर प्रभावित हुए हैं. हमने सुधारात्मक उपाय के लिए तकनीकी कर्मियों की एक टीम लगाई है.

उन्होंने कहा, कोई डेटा हानि नहीं हुई है. लेकिन हमने तत्काल सिस्टम की जांच करने के लिए पुलिस थानों में 130 इंजीनियर लगाए हैं. उन्होंने कहा कि प्रभावित कम्प्यूटर गुजरात स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क (जीएसडब्ल्यूएएन) और बीएसएनएल नेटवर्क से जुड़े हुए हैं और रैनसमवेयर को और फैलने से रोकने के लिए उन कम्प्यूटरों को अलग कर दिया गया है.

 

read more- Firstpost

Be the first to comment

Leave a Reply