सारा अली ख़ान और जाह्नवी कपूर ka सैफ अली खान श्रीदेवी se connection

Jhanvi Sara

मुंबई। स्टार डॉटर्स सारा अली ख़ान और जाह्नवी कपूर इन दिनों बॉलीवुड टाउन में ख़ूब नज़र आ रहीं हैं। कभी बॉलीवुड पार्टीज़ में तो कभी जिम में…ये डॉटर्स बॉलीवुड के स्टार्स के साथ अपना याराना ख़ूब बढ़ा रहीं हैं। और दोनों के बीच कम्पेरिज़न भी जम कर हो रहा है।

अब ये ख़ुद ही कम्पेरिज़न के मौके देती हैं, तो क्या किया जाए। हाल ही में लगभग एक जैसे ही अवतार में स्पॉट की गई ये दोनों अपकमिंग अभिनेत्रियां। दोनों के बाल खुले, दोनों ने पहना था वाइट टॉप और शॉर्ट्स और इन दोनों की नेचुरल ब्यूटी का तो क्या कहना।

 

Be the first to comment

Leave a Reply