चंडीगढ़:साध्वी यौन शोषण मामले में डेरा प्रमुख को दोषी करार कर दिया गया है उनकी सजा पर 28 अगस्त को फैसला आना है। कोर्ट के इस फैसले से पंचकूला सीबीआई कोर्ट के बाहर हालात तनावपूर्ण बने। डेरा समर्थकों का हंगामा बढ़ता जा रहा है और सुरक्षाबलों को डेरा समर्थकों पर लाठीचार्ज करना पड़ा है। वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि कानून व्यवस्था भंग करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। यदि कोई कानून को हाथ में लेता है तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Whatever is verdict, will implement it. Ready to deal with any circumstances,security arrangements are in place: Haryana CM #RamRahimVerdict pic.twitter.com/guiFKpACDu
— ANI (@ANI) August 25, 2017