यूपी कैडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एल वेंकटेश्वरलू को यूपी का नया मुख्य निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है. यूपी सरकार द्वारा भेजे गए 3 अधिकारीयों के नाम में 1991 बैच के इस अधिकारी पर भारत निर्वाचन आयोग ने मुहर लगा दी है.
बता दें, कि यूपी में विधान सभा चुनाव कराने के बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी. वेंकटेश केन्द्रीय प्रर्तिनियुक्ति पर चले गए थे, जिसके बाद पिछले 6 महीने से यह पद खाली पड़ा था. वहीं मुख्य निर्वाचन आयोग ने एल वेंकटेश्वरलू के नाम पर औपचारिक आदेश जारी कर दिए.
गौरतलब है कि यूपी सरकार ने तीन नाम के पैनल में 1986 बैच के अफसर कुमार कमलेश, 1989 बैच की अफसर डिंपल वर्मा और 1991 बैच के अफसर एल वेंकटेश्वरलू के नाम का नया पैनल भेजा था. जहां भारत निर्वाचन आयोग ने एल. वेंकटेश्वरलू के नाम पर अपनी मुहर लगा दी.