सुबह 10 बजे के मुख्य समाचार

मुख्य समाचार

  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने केन्‍द्र सरकार के सचिवों का आह्वान किया। ठोस लक्ष्‍यों की पहचान कर उन्‍हें 2022 तक हासिल करें। कहा- सौ सबसे पिछड़े जिलों में बदलाव लायें।
  • भारत ने अरब देशों के कतर के साथ राजनयिक संबंध तोड़े जाने को खाड़ी सहयोग परिषद का अंदरूनी मामला बताया।
  • भारत ने पाकिस्‍तान से कहा- अगर उसकी सेना घुसपैठियों को सहायता जारी रखती है और नियंत्रण रेखा पर फिर गोलीबारी करती है तो भारत इसका समुचित जवाब देगा।
  • नेपाल की संसद आज नये प्रधानमंत्री का चुनाव करेगी।
  • देश के विभिन्‍न हिस्‍सों में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी। मौसम विभाग का आज दिल्‍ली में बारिश का अनुमान।
  • जर्मनी में तीन देशों की हॉकी प्रतियोगिता में भारत ने बेल्जियम को तीन-दो से हराया।
  • फ्रैंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट में रोहन बोपन्‍ना और कनाडा के उनके जोड़ीदार मिक्‍स्‍ड डबल्‍स के सेमीफाइनल में।

read more- newsonair

Be the first to comment

Leave a Reply