सुबह 10 बजे के मुख्य समाचार

मुख्य समाचार

  • शंघाई सहयोग संगठन ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने का आह्वान किया। कहा- भारत के संगठन में शामिल होने से सदस्य देशों के बीच सुरक्षा मजबूत होगी और क्षेत्रीय सहयोग सशक्‍त होगा। प्रधानमंत्री कजाख्‍स्‍तान की यात्रा के बाद स्‍वदेश लौटे।
  • गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने विश्‍वास व्‍य‍क्‍त किया केन्‍द्र कश्‍मीर मुद्दे का समाधान निकाल लेगा।
  • वित्‍तमंत्री अरूण जेटली ने कहा- ढांचागत सुधारों से वृद्धि दर में सुधार होगा।
  • मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री आज से भोपाल में अनिश्चितकालीन उपवास पर। किसानों से हिंसा छोड़ने और बातचीत के लिए आगे आने को कहा।
  • यूरोपीय संघ यूरोप में इस्‍पात विनिर्माताओं के हितों के सरंक्षण के लिए चीन से इस्‍पात उत्‍पादों के आयात पर और डम्पिंग विरोधी शुल्‍क लगायेगा।
  • फ्रैंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरूष सिंगल्‍स फाइनल में राफेल नाडाल का मुकाबला स्‍टानिस्‍लास वावरिंका से।
  • चैम्पियंस ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता में कार्डिफ में बांग्‍लादेश ने न्‍यूजीलैंड को पांच विकेट से हराया।

read more- newsonair

Be the first to comment

Leave a Reply