सुबह 11 बजे तक के मुख्य समाचार

मुख्य समाचार

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शिमला के पास जुब्बर हट्टी हवाई अड्डे से सस्ती हवाई सम्पर्क योजना उड़ान की शुरुआत करेंगे।
  • प्रधानमंत्री ने रेलवे से अपने भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा।
  • भारत ने विश्व समुदाय से कट्टरपंथी गुटों को सुरक्षित पनाह देने वाले कुछ देशों पर रोक लगाने का आह्वान किया।
  • उच्चतम न्यायालय ने केंद्र से गैर-सरकारी और स्वैच्छिक संगठनों को विनियमित करने का कानून बनाने पर विचार करने को कहा।
  • टेनिस में विश्व की पूर्व नम्बर एक खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने डोपिंग के कारण 15 महीने तक प्रतिबंधित रहने के बाद स्टुटगार्ट ओपन टेनिस प्रतियोगिता में इटली की रोबर्टा विंसी को हराकर जर्मनी में पहली जीत दर्ज की।
  • आईपीएल क्रिकेट में कल रात पुणे में कोलकाता नाइटरनाइडर्स ने राइज़िंग पुणे सुपर जाएंट्स को सात विकेट से हरा दिया।

 

read more- newsonair

Be the first to comment

Leave a Reply