सेना के रिटायर्ड कर्नल के घर डीआरआई की छापेमारी, करोड़ों कैश के साथ अवैध हथियार बरामद

नई दिल्ली: मेरठ के सिविल लाइंस इलाके में डीआरआई ने छापेमारी की है. ये छापेमारी एक रिटायर्ड कर्नल देवेंद्र कुमार के घर हुई. इसमें एक करोड़ से ज़्यादा कैश बरामद किया गया है. साथ ही कुछ ऐसी हैरान करने वाली चीज़ें बरामद हुई हैं जिससे साफ़ है कि यहां बड़े पैमाने पर तस्करी की जा रही थी.

यहां से प्रतिबंधित और दुर्लभ जानवरों के 117 किलो मांस बरामद किए गए हैं. साथ ही इन जानवरों की सींग, खाल और दूसरे अंग भी बरामद किए गए हैं. DRI यानी डायरेक्ट्रेट ऑफ़ रेवन्यू इंटेलिजेंस की टीम ने यहां से 150 से ज़्यादा हथियार बरामद किए हैं. इसमें क़रीब 40 राइफ़ल और पिस्टल शामिल हैं. रिटायर्ड कर्नल के घर से 2 लाख कारतूस भी मिले हैं. DRI के अधिकारियों का कहना है कि ये जानवरों के शिकार करने वाला बड़ा रैकेट है. साथ ही हथियारों की सप्लाई का भी काम यहां से होता है. और इसके तार विदेश तक जुड़े हैं.

साथ ही इन्होंने बताया कि यहां कई ऐसे हथियार मिले हैं जो एक ही लाइसेंस पर ख़रीदे गए हैं. जहां ये छापेमारी हुई है उस घर में कर्नल के साथ उनकी पत्नी और बेटे रहते हैं. बरामदगी के बाद DRI के अधिकारियों ने रिटायर्ड कर्नल से कई घंटे पूछताछ की है. हालांकि अब तक इस मामले में कोई गिरफ़्तारी नहीं हुई है लेकिन चार लोगों के हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है.

 

read more- NDTV

Be the first to comment

Leave a Reply