सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना 2022-23 (सीरीज III) – निर्गम मूल्य

नयी दिल्ली,16 दिसम्बर 2022,भारत सरकार की दिनांक 15 दिसंबर, 2022 की अधिसूचना संख्या 4(5)-बी (डब्लू एंड एम) /2022 के अनुसार, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2022-23 (सीरीज III) 19-23 दिसंबर, 2022 की अवधि के दौरान सब्सक्रिप्शन (खरीदने को आवेदन) के लिए खोले जाएंगे। निपटान तारीख 27 दिसंबर, 2022 होगी। सब्सक्रिप्शन अवधि के दौरान बॉन्ड का निर्गम मूल्य 5,409 (पांच हजार चार सौ नौ रुपये मात्र) प्रति ग्राम होगा, जैसा कि आरबीआई की ओर से 16 दिसंबर, 2022 की प्रेस विज्ञप्ति में भी प्रकाशित किया गया है।

भारत सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक के परामर्श से उन निवेशकों को निर्गम मूल्य से 50 रुपये (पचास रुपये मात्र) प्रति ग्राम की छूट देने का निर्णय लिया है, जो ऑनलाइन आवेदन करते हैं और भुगतान डिजिटल मोड के माध्यम से करते हैं। ऐसे निवेशकों के लिए गोल्ड बॉन्ड का निर्गम मूल्य 5,359 रुपये (पांच हजार तीन सौ उनसठ रुपये मात्र) प्रति ग्राम सोना होगा।

आपको बताते चले कि सरकारी गोल्ड बॉन्ड योजना योजना नवंबर 2015 में लाई गई थी।गोल्ड की फिजिकल मांग को कम करने के इरादे से सबसे पहले सरकारी गोल्ड बॉन्ड योजना योजना नवंबर 2015 में लाई गई थी। 20 जून से सरकारी स्वर्ण बॉन्ड (एसजीबी) योजना 2022-23 की पहली सीरीज की शुरुआत हुई थी । इसके तहत 24 जून तक बॉन्ड बेचे गए और इसके लिए 5,091 रुपये प्रति ग्राम कीमत तय की गई थी ।गोल्ड की फिजिकल मांग को कम करने के इरादे से सबसे पहले सरकारी गोल्ड बॉन्ड योजना योजना नवंबर 2015 में लाई गई थी। पिछले वित्त वर्ष 2021-22 में स्कीम के तहत 10 किस्तों में कुल 12,991 करोड़ रुपये मूल्य के बॉन्ड जारी किये गये थे।

@ फोर्थ इंडिया न्यूज़ टीम

 

Be the first to comment

Leave a Reply