दिग्विजय सिंह के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह ने बढ़ा दी कांग्रेस की मुश्किल
मध्य प्रदेश के गुना से पूर्व कांग्रेसी सांसद लक्ष्मण सिंह के ट्वीट ने पार्टी के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं. उन्होंने पार्टी की भलाई के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी को जेल जाने की सलाह दे डाली है. लक्ष्मण सिंह कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के छोटे भाई हैं.
इंदिराजी की तरह अगर सोनियाजी और राहुलजी जेल जाएं, तो कांग्रेस बहुत जल्दी वापस आ जायेगी।
— lakshman singh (@laxmanragho) April 26, 2017
दरअसल, चुनावों में कांग्रेस की हो रही हार को देखते हुए लक्ष्मण सिंह ने 26 अप्रैल को किए गए ट्वीट में लिखा, इंदिराजी की तरह अगर सोनिया जी और राहुल जी जेल जाएं, तो कांग्रेस बहुत जल्दी वापस आ जाएगी.’
दिग्विजय सिंह , गोवा कर्नाटक से हटाये गए,धन्यवाद सोनियाजी,आपने दोनों भाइयों को मिला दिया।
— lakshman singh (@laxmanragho) April 29, 2017
वरिष्ठ कांग्रेसी सत्यव्रत चतुर्वेदी को लिया आड़े हाथ लेते हुए रविवार को किए गए ट्वीट में लक्ष्मण सिंह ने कहा, ‘दिग्विजय सिंह जी पर कटाक्ष करने वाले पार्षद का चुनाव जीत कर बताएं. सत्यव्रत चतुर्वेदी उनमें से एक हैं. कांग्रेस ऐसे लोगों के कारण हारती है.’
दिग्विजय सिंहजी पर कटाक्ष करने वाले पार्षद का चुनाव जीत कर बताएं।सत्यव्रत चतुर्वेदी उनमे से एक हैं।कांग्रेस ऐसे लोगों के कारण हारती है।
— lakshman singh (@laxmanragho) April 30, 2017
वहीं, भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने भी दिग्विजय सिंह को लेकर एक ट्वीट किया है. विजयवर्गीय ने ट्वीट में दिग्विजय सिंह से गोवा और कर्नाटक के प्रभार वापस लेने पर कहा, ‘राहुल ने अपने गुरु के पर क्यों क़तरे यह वैसा ही सवाल कि कट्टप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा.’
read more- firstpost
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.