‘सोनिया गांधी के जेल जाने पर होगी कांग्रेस की वापसी’

 

दिग्विजय सिंह के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह ने बढ़ा दी कांग्रेस की मुश्किल

मध्य प्रदेश के गुना से पूर्व कांग्रेसी सांसद लक्ष्मण सिंह के ट्वीट ने पार्टी के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं. उन्होंने पार्टी की भलाई के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी को जेल जाने की सलाह दे डाली है. लक्ष्मण सिंह कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के छोटे भाई हैं.

दरअसल, चुनावों में कांग्रेस की हो रही हार को देखते हुए लक्ष्मण सिंह ने 26 अप्रैल को किए गए ट्वीट में लिखा, इंदिराजी की तरह अगर सोनिया जी और राहुल जी जेल जाएं, तो कांग्रेस बहुत जल्दी वापस आ जाएगी.’

वरिष्ठ कांग्रेसी सत्यव्रत चतुर्वेदी को लिया आड़े हाथ लेते हुए रविवार को किए गए ट्वीट में लक्ष्मण सिंह ने कहा, ‘दिग्विजय सिंह जी पर कटाक्ष करने वाले पार्षद का चुनाव जीत कर बताएं. सत्यव्रत चतुर्वेदी उनमें से एक हैं. कांग्रेस ऐसे लोगों के कारण हारती है.’

वहीं, भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने भी दिग्विजय सिंह को लेकर एक ट्वीट किया है. विजयवर्गीय ने ट्वीट में दिग्विजय सिंह से गोवा और कर्नाटक के प्रभार वापस लेने पर कहा, ‘राहुल ने अपने गुरु के पर क्यों क़तरे यह वैसा ही सवाल कि कट्टप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा.’

 

read more- firstpost

Be the first to comment

Leave a Reply