नई दिल्ली –कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी शुक्रवार को विभिन्न विपक्षी दलों के नेताओं के साथ एक अहम बैठक करने वाली हैं। इस मीटिंग में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के पहुंचने की भी उम्मीद है। सूत्रों के मुताबिक, मीटिंग का मकसद संसद में लाइक माइंडेड पार्टियों की एकजुटता को जारी रखने के उपाय ढूंढना और मिलकर प्रदर्शन करने के लिए मुद्दे तय करना है।
इस मुलाकात के लिए उन पार्टियों को न्योता दिया गया है, जो राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव में एकजुट नजर आए थे। कांग्रेस की टॉप लीडरशिप के अलावा तृणमूल, लेफ्ट, आरजेडी, बीएसपी, एसपी, डीएमके, आरएसपी, आईयूएमएल, जेएमएम, नेशनल कॉन्फ्रेंस, एनसीपी, एआईयूडीएफ के प्रतिनिधियों के इस बैठक में पहुंचने की उम्मीद है। नीतीश कुमार की अगुआई वाले जेडीयू को अब इस बैठक के लिए न्योता नहीं मिला है। जेडीयू महागठबंधन तोड़कर बीजेपी के साथ जा चुका है। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस ने असंतुष्ट जेडीयू नेता शरद यादव के प्रति नर्मी के तेवर दिखाए हैं, जो फिलहाल बिहार में यात्रा निकाल रहे हैं। शरद को भी न्योता भेजा गया है, लेकिन उनके पहुंचने की उम्मीद कम है। शरद ने गुरुवार को नीतीश के बीजेपी गठबंधन के साथ जाने के फैसले का खुलकर विरोध किया था। उन्होंने कहा था कि नए गठबंधन की वजह से लोगों का भरोसा टूटा है।
Read More- NBT