मोबाइल ऐप ‘स्नैपचैट’ के सीईओ इवान स्पीग्ल के कथित तौर पर भारत को ग़रीब कहने पर भारतीय सोशल मीडिया यूज़र्स ने रविवार को ख़ूब गुस्सा ज़ाहिर किया.
इसकी बदौलत #boycottsnapchat भी दिन में कई घंटे ट्विटर पर टॉप ट्रेंड बना रहा.
वजह थी अमरीकी वैरायटी मैग्ज़ीन की साइट पर छपी एक ख़बर, जिसमें एक अपुष्ट बयान के हवाले से लिखा गया था कि ‘स्नैपचैट’ के सीईओ इवान स्पीग्ल ने कहा है कि उनका ऐप सिर्फ़ अमीरों के लिए है और भारत और स्पेन जैसे ग़रीब देशों में वो अपने ऐप का विस्तार नहीं करना चाहते.
सोशल मीडिया पर इसे लेकर कुछ लोगों ने गुस्सा ज़ाहिर किया तो कुछ लोगों ने भारत में गरीबी की असली समस्या की ओर ध्यान देने की सलाह दी.
read more- BBC HINDI
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.