स्कोडा की नई एसयूवी कोडिएक भारत में 10 अगस्त को लॉन्च होने वाली है। इसे खरीदने से पहले जानें कार की खूबियों के बारे में।
7 Seater SUV car
स्कोडा की यह नई एसयूवी कार 7 सीटर होगी। इसे यूरोप में कुछ महीने पहले लॉन्च किया गया था। स्कोडा की यह फ्लैगशिप ब्रैंड है। बाजार में इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर और फोर्ड इन्डेवर से होगा।
एसयूवी कार एमक्यूबी प्लैटफॉर्म पर बनाई गई
यह एसयूवी कार एमक्यूबी प्लैटफॉर्म पर बनाई गई है। इसके 3 पेट्रोल और 2 डीज़ल इंजन वैरिअंट आते हैं। ये वैरिअंट इंटरनैशनल मार्केट में बिक रहे हैं। इनमें डीएसजी और आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन, दोनों सिस्टम आॅफर किए जाएंगे।
स्कोडा कोडिएक एसयूवी कार के दो वैरिअंट
इस कार का टॉप वैरिअंट 4×4 सिस्टम से लैस हो सकता है। भारत में कंपनी स्कोडा कोडिएक एसयूवी कार के दो वैरिअंट लॉन्च कर सकती है। इनमें एक पेट्रोल और दूसरा डीजल इंजन बेस्ड होगा। इस कार से जुड़े डिटेल 10 अगस्त को लॉन्चिंग के दौरान ही पता चल सकेंगे।
2015 जिनीवा मोटर शो में शोकेस किया गया
दुर्गम रास्तों में आसानी से दौड़ने के काबिल बनाने की स्कोडा ने पूरी कोशिश की है। इस नई कार का डिजाइन विजन सी कॉन्सेप्ट से प्रेरित है। इसे 2015 जिनीवा मोटर शो में शोकेस किया गया था।
इंटीरियर
इंटीरियर की बात करें तो डैशबोर्ड लेआउट और डिजाइन फ्रेश हैं। इनका कुछ हिस्सा सुपर्ब सिडैन जैसा है। इनमें स्टीयरिंग वील, इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डोर पैड्स आदि कुछ प्रमुख चीजें हैं। इसका फुल ब्लैक कलर थीम ग्लॉसी ब्लैक इंसर्ट्स और क्रोम से युक्त है।
सेंटर कंसोल में नये एसी वेंट्स
2,065 लीटर का बूट स्पेस
कोडिएक में मैक्सिमम 2,065 लीटर का बूट स्पेस है। इसके डोर एज गार्ड्स, आॅप्शनल हीटेड स्टीयरिंग वील और इलेक्ट्रिक चाइल्ड सेफ्टी कुछ प्रमुख फीचर्स हैं।
24 से 30 लाख रुपये के प्राइस सेगमेंट वाली इस कार का भारत में ग्राहक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। स्कोडा कोडिएक फॉक्सवैगन की आने वाली कार टेरामोंट की तरह ही दिखती है।