मुंबई: स्टार इंडिया ने आज क्रिकेट प्रसारण में अपना एकाधिकार कायम करते हुए इंडियन प्रीमियर लीग के अगले 5 साल के मीडिया अधिकार 16,347 करोड़ रूपए में खरीद लिए। यह करार 2018 से 2022 के लिए हुआ है जिससे प्रशासनिक संकट से जूझ रहे बीसीसीआई पर धन की बौछार हो जाएगी।
Here are the final figures for IPL Media Rights for the period from 2018-2022. #IPLMediaRights pic.twitter.com/2y1m0X4701
— IndianPremierLeague (@IPL) September 4, 2017
इससे पहले सोनी टीवी ने खरीदे थे ये अधिकार
इससे पहले सोनी टीवी ने 2008 में दस साल के लिए 8200 करोड़ में प्रसारण अधिकार खरीदे थे। बीसीसीआई को अब हर आईपीएल मैच से 55 करोड़ रूपए मिलेंगे जबकि अंतरराष्ट्रीय मैच के प्रसारण से 43 करोड़ रूपए मिलते हैं।
स्टार के सीईओ उदय शंकर ने दिया बयान
स्टार के सीईओ उदय शंकर ने कहा कि भारत, क्रिकेट और आईपीएल 2008 के बाद से काफी बदल गए हैं और यह बोली उसकी बानगी है। मीडिया अधिकारों में भारत, मध्य पूर्व, अफ्रीका, यूरोप और अमेरिका के लिए प्रसारण ( टीवी) और डिजिटल ( मोबाइल और इंटरनेट) अधिकार शामिल हैं। सोनी ने प्रसारण अधिकारों के लिए 11050 करोड़ की बोली लगाई थी जबकि स्टार की बोली 6196 करोड़ रूपए थी ।
Read More- PK