स्थाई शिक्षकों को नियुक्त करने पर अनुदान मिलेगा :जावडेकर

NEW DELHI, MAY 12 (UNI):- Union Human Resource Development Minister Prakash Javadekar in an interview with United News of India during his visit to its headquarters in New Delhi on Friday. UNI PHOTO-19u

नयी दिल्ली. मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा है कि अगर कोई कालेज, विश्वविद्यालय या शैक्षिक संस्थान अपने यहाँ स्थाई शिक्षक नहीं रखेंगे तो सरकार उनका अनुदान का हिस्सा नहीं देगी। श्री जावडेकर ने यूएनआई मुख्यालय में बातचीत करते हुए यह जानकारी दी।
यह पूछे जाने पर कि दिल्ली विश्वविद्यालय एवं अन्य कई शिक्षण संस्थाओं में ठेके पर शिक्षक रखे जा रहे हैं और सालों से वे पढ़ा रहे हैं .ऐसे में शिक्षा की गुणवत्ता कैसे बढ़ेगी,श्री जावेडकर ने कहा,“ हमने ठेके पर शिक्षकों को नियुक्त नहीं किया है हम तो कह रहे है कि आप स्थाई शिक्षकों को नियुक्त करो।

 

read more- Univarta

Be the first to comment

Leave a Reply