अमरेली। केंद्रीय कपडा मंत्री और सत्तारूढ भाजपा की तेज तर्रार महिला नेता स्मृति ईरानी की आज गुजरात के अमरेली जिले में हुई एक सभा के दौरान एक युवक ने उन पर चूडियां फेक दी और नारेबाजी की।
पुलिस ने केतन कसवाणा नाम के इस स्थानीय युवक को पकड लिया। मोदी सरकार की तीन साल की उपलब्धियां जनता को बताने के लिए आयोजित देशव्यापी सबका साथ सबका विकास सम्मेलनों की कडी में यहां लीलीया रोड में किसान प्रशिक्षण केंद्र परिसर में आयोजित कार्यक्रम में कसवाणा ने उस समय श्रीमती ईरानी पर चूडियां फेक सबको हक्का बक्का कर दिया जब वह संबोधन कर रही थीं। वह सरकार की किसान संबंधी नीतियों की चर्चा कर रही थी तभी कसवाणा ने चूडियां फेंक दी और ‘किसानों का कर्ज माफ करो’ की नारेबाजी की। पुलिस ने तुरंत उसे पकड लिया। ज्ञातव्य है कि गुजरात में पाटीदार आरक्षण आंदोलन से जुडे कुछ नेताओं ने श्रीमती ईरानी का इसी अंदाज में विरोध करने की घोषणा कर रखी थी।
read more- royalbulletin
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.