हनुमानगढ़ी के दर्शन के दौरान पुलिसकर्मी पर भड़की स्वाति सिंह, भाजपाइयों ने बनाई दूरी

अयोध्या. महिला एवं बाल विकास मंत्री स्वाति सिंह अपने पति दयाशंकर सिंह और परिवार संग शुक्रवार को रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंची। इस दौरान अव्यस्थाओं पर वह पुलिस पर भड़क उठी। दरअसल हनुमानगढ़ी में दर्शन के दौरान एक पुलिसवाले ने स्वाति सिंह की मां को धक्का देकर भीड़ से बाहर कर दिया। जिसके बाद स्वाति सिंह नाराज़ हो गई और पुलिसकर्मी को डांटने लगी।

 

स्वाति की मां को मनाते रहे पुलिस अफसर

 

-धक्का दिए जाने के बाद स्वाति की मां ये कहते हुए आगे बढ़ गई कि हमको धक्का दे दिया।

-जिसके बाद पुलिस अफसर स्वाती और उनकी माता को मनाते रहे।

 

बीजेपी जिला इकाई ने बनाई दूरी

 

-इस बीच एक बात और भी दिखाई दी कि जब से सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने मंत्री स्वती से दूरी बनाई है।

-तब से भाजपाई भी उनसे दूरी बना रहे हैं।

-अयोध्या दर्शन करने पहुची मंत्री स्वाती के दर्शन के दौरान कोई भी ज़िले का भाजपा नेता नहीं दिखा।

-एक दो छुटभैय्ये नेता ही दिखाई दिए। जिसके चलते दर्शन के दौरान भी उन्हें भीड़ का शिकार होना पड़ा।

-और वह काफी अव्यवस्थाओं के बीच दर्शन कर सकीं।

read more- SamacharPlus

Be the first to comment

Leave a Reply