मुम्बई से लखनऊ जा रही लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस उन्नाव स्टेशन पर पलटते बची। ट्रेन के 11 कोच पटरी तोड़ते हुए नीचे उतर गए। ट्रेन इतनी तेजी से लहरायी कि प्लेटफार्म का लम्बा हिस्सा उसके टकराने से क्षतिग्रस्त हो गया। यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी, ट्रेन रुकते ही घबराए यात्री बाहर आ गए। दुर्घटना का कारण पटरी मे गड़बड़ी बताई जा रही है।
20 कोच वाली ट्रेन उन्नाव स्टेशन से करीब 300 मीटर पहले ही लोकनगर क्रासिंग पर मवेशी से टकरायी थी, इस पर चालक ने ट्रेन रोकी थी। करीब 10 मिनट यहां ट्रेन खड़ी रहने के बाद आगे बढ़ी थी इस कारण ट्रेन की रफ्तार धीमी थी। उन्नाव जंक्शन में प्रवेश करते ही ट्रेन तेजी से लहरायी। इंजन समेत आगे के दो कोच और पीछे के सात कोच छोड़ कर बीच के बाकी 11 कोच पटरी तोड़ते हुए नीचे उतर गए। पटरी कई जगब से ऐसी टूटी जैसे उसको आरी से काट कर अलग किया गया हो। पटरी के कई टुकड़े हो गए और ट्रेन के ये 11 कोच प्लेटफार्म तोड़ते हुए आगे रुके।
read more- Live Hindustan
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.