गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) ने दार्जीलिंग हिल्स में आज से सरकारी और गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन (जीटीए) के कार्यालयों को अनिश्चितकाल के लिए बंद रखने का आह्वान किया है. क्षेत्रीय पार्टी की ओर से पीछे हटने के कोई संकेत नजर नहीं आ रहे है. जीजेएम ने गोरखालैंड की मांग को फिर से उठाते हुए बंद का आह्वान किया है.
बहरहाल, जीजेएम ने स्कूलों, कॉलेजों, परिवहन, होटलों को बंद के दायरे से बाहर रखा है और उसने कहा कि बैंक सप्ताह में केवल दो दिन खुले रहेंगे. इस बीच जीजेएम अध्यक्ष बिमल गुरूंग ने ‘‘अप्रिय’’ घटनाओं की आशंका के चलते पर्यटकों को पहाड़ी इलाके से निकल जाने को कहा है.
#Darjeeling Paramilitary force patrol the city during the indefinite bandh called by Gorkha Janmukti Morch pic.twitter.com/8wygduhj6c
— ANI (@ANI_news) June 12, 2017
read more- India
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.