हिंसाग्रस्त दार्जीलिंग में आज से हड़ताल, पर्यटकों से इलाका खाली करने को कहा

दार्जिलिंग में अर्धसैनिक बलों ने गोरखा जन्ममुखी मोर्च द्वारा बुलाए गए अनिश्चितकालीन बंद के दौरान शहर में गश्त किया (तस्वीर: एएनआई)
गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) ने दार्जीलिंग हिल्स में आज से सरकारी और गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन (जीटीए) के कार्यालयों को अनिश्चितकाल के लिए बंद रखने का आह्वान किया है. क्षेत्रीय पार्टी की ओर से पीछे हटने के कोई संकेत नजर नहीं आ रहे है.  जीजेएम ने गोरखालैंड की मांग को फिर से उठाते हुए बंद का आह्वान किया है.
बहरहाल, जीजेएम ने स्कूलों, कॉलेजों, परिवहन, होटलों को बंद के दायरे से बाहर रखा है और उसने कहा कि बैंक सप्ताह में केवल दो दिन खुले रहेंगे.  इस बीच जीजेएम अध्यक्ष बिमल गुरूंग ने ‘‘अप्रिय’’ घटनाओं की आशंका के चलते पर्यटकों को पहाड़ी इलाके से निकल जाने को कहा है.

read more- India

Be the first to comment

Leave a Reply