हिन्दुस्तान जिंक ने 3055 आंगनवाडियों को लिया गोद

उदयपुर 30 जून(वार्ता) वेदांता समूह की कंपनी हिन्दुस्तान जिंक ने अपने खुशी अभियान कार्यक्रम के तहत राजस्थान में पांच जिलों की 3055 आंगनवाडी केन्द्रों के छह वर्ष से कम आयु के बच्चों को आवश्यक सुविधाएं देने के लिए गोद लिया हैं। कंपनी के कॉरपोरेट कम्यूनिकेशन हेड एवं खुशी अभियान के संस्थापक पवन कौशिक ने बताया इसके तहत उदयपुर, राजसमंद, चित्तौडगढ ,भीलवाडा एवं अजमेंर जिलों की आंगनवाडियों के बच्चों को शामिल किया गया हैं। खुशी अभियान के माध्यम से ना सिर्फ ग्रामीण बच्चों के स्वास्थ्य शिक्षा एवं पोषाहार में परिवर्तन लाया जा रहा है बल्कि वंचित बच्चों के प्रति संपूर्ण भारत में जागरूकता भी पैदा की जा रही है।

 

read more- UNI