अजिंक्य रहाणे (60) और धोनी (54) की धैर्यपूर्ण पारियों के बावजूद भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे वनडे में 11 रन से हार का सामना करना पड़ा। मेजबान टीम की यह सीरीज में पहली जीत है। अंतिम मैच छह जुलाई को खेला जाएगा जिसमें सीरीज का निर्णय होगा।
पहले बल्लेबाजी चुनने वाली वेस्टइंडीज की टीम ने ओपनरों इविन लुइस (35) और काइल होपन (35) की मदद से नौ विकेट पर 189 रन बनाए। भारतीय टीम 49.4 ओवरों में 178 रन पर ढेर हो गई। मेजबान टीम के कप्तान जैसन होल्डर ने 27 रन देकर पांच विकेट लिए।
read more- Amarujala