अच्छे दिन! मोदी राज में टमाटरों ने छुआ 100 का आंकड़ा

नई दिल्ली: टमाटरों के दाम आसमान छूने लगे हैं। जो टमाटर मंडियों में पहले 60, फिर 70, उसके बाद 80 रुपये मे बिक रहा था, उसने अब 100 रुपये किलो के आंकड़े को छू लिया है। टमाटरों के दाम बढ़ने का सबसे ज्यादा असर गृहणियों के बजट पर पड़ा है। टमाटरों के दाम 100 रुपये होने से रसोई का खर्च काफी बढ़ गया है और टमाटरों के दामों में कम से कम दो सप्ताह तक किसी भी तरह की रियायत मिलने की उम्मीद नहीं है।

गौरतलब है कि, शुक्रवार को आजादपुर मंडी के विभिन्न संगठनों ने हड़ताल बुलाई है, जिससे कीमतों में और भी बढ़ोतरी होने का अनुमान लगाया जा रहा है। बता दें, मंडी में टमाटर के विक्रेताओं ने पिछले पांच दिनों से अपने शेड के अनधिकृत कब्जे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है। टमाटर विक्रेता वे कृषि उत्पाद मार्केटिंग कमिटी के सचिव को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं।

देश मे भारी बारिश के चलते और फसलों से उचित भंडारण और रख-रखाव की सुविधा न होने के करण एक ओर जहां टमाटरों की फसल खराब हो रही है। तो वहीं, सोमवार को आजादपुर मंडी में टमाटरों की पूर्ती में भारी कमी आई है। मंडी में दैनिक मांग की तुलना में आवक 20% फीसदी थी।

बता दें, बरसात के मौसम में टमाटर जल्दी सड़ जाते है, इसलिए सप्लाई में कमी हो जाती है, जिससे दाम में उछाल आ जाता है।

 

read more-nationalvoice