अनंतनाग में CRPF की पैट्रोलिंग पार्टी पर आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका, चार जवान घायल

जम्‍मू-कश्‍मीर के अनंतनाग जिले में आतंकियों ने सीआरपीएफ की पैट्रोलिंग पार्टी को निशाना बनाया है। काजीगुड इलाके में आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया जिसमें चार जवान घायल बताए जा रहे हैं। घायलों का नजदीकी अस्‍पताल में इलाज चल रहा है। सुबह ही, बारामूला जिले में एक घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। सोपोर के बाहरी इलाके शंकर गुंड में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “जैसे ही घेराबंदी कड़ी की गई, आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।” सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में कुल दो आतंकियों को को मार गिराया है। मारे गए दोनों आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े बताए जा रहे हैं। एनकाउंटर वाली जगह से 2 एके-47 और 1 इंसास राइफल भी बरामद हुई है।

इससे पहले, 26 अगस्‍त को कश्मीर घाटी के पुलवामा जिले में सुरक्षा अभियान में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के तीन विदेशी आतंकवादी मार गिराए गए थे। पुलिस अधिकारी ने बताया, “पुलवामा जिले की पुलिस लाइन पर शनिवार को हुए अभियान में मार गिराया गया विदेशी आतंकवादी अबू साद था।” उन्होंने बताया, “ये सभी जेईएम से जुड़े हुए थे।” उस मुठभेड़ में चार पुलिसकर्मी, केंद्रीय रिजर्व पुलिसबल (सीआरपीएफ) के चार जवान शहीद हो गए थे जबकि तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया था।

 

Read More- Jansatta