अनूप चंद्र पाण्डेय राष्ट्रपति द्वारा चुनाव आयुक्त नियुक्त

(अरुण सिंह चंदेल,वरिष्ठ पत्रकार,एडिटर इन चीफ,फोर्थ इंडिया न्यूज़)

नयी दिल्ली,भारत निर्वाचन आयोग में चुनाव आयुक्त पद पर कार्य कर रहे मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा का कार्यकाल 12 अप्रेल 2021 को ख़त्म हो गया था,राष्ट्रपति ने श्री अनूप चंद्र पाण्डेय, आईएएस (से.नि.)(उत्तरप्रदेश संवर्ग),1984 बैच के आईएएस अफसर,साथ ही उन्हें 37 साल की भारतीय प्रशासनिक सेवा का अनुभव को भारत निर्वाचन आयोग में चुनाव आयुक्त के पद पर नियुक्त किया।निर्वाचन आयोग,नयी दिल्ली में सुशील चन्‍द्रा(मुख्य निर्वाचन आयुक्त) और राजीव कुमार(चुनाव आयुक्त) के पदों पर ही दो लोग कार्य देख रहे थे, तीसरा पद खाली था,अनूप चंद्र पाण्डेय” चुनाव आयुक्त” कार्यभार संभालने की तारीख से उनका कार्यकाल प्रभावी होगा। इस सम्बंध में एक अधिसूचना विधि एवं न्याय मंत्रालय के विधायी विभाग ने कल जारी की गयी थी।
अनूप चंद्र पांडेय ने भारत के नये निर्वाचन आयुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किया और मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा की टीम में निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के साथ पांडेय तीन सदस्यीय निकाय में दूसरे निर्वाचन आयुक्त के रूप में कार्य करेंगे।आपको बताते चले कि पांडेय 1984 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी थे । इससे पहले,उत्तर प्रदेश में श्री अनूप चंद्र ने राज्य के औद्योगिक विकास आयुक्त के रूप में कार्य किया,पांडेय का जन्म 15 फरवरी, 1959 को हुआ था। भारत सरकार की लगभग 37 वर्षों की प्रतिष्ठित सेवा अवधि के दौरान, पांडेय ने केंद्र के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों और उत्तर प्रदेश के अपने राज्य संवर्ग में काम किया है,पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री और पंजाब विश्वविद्यालय से सामग्री प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त की है। इतिहास के अध्ययन में गहरी रुचि रखने वाले अनूप चंद्र पांडेय ने मगध विश्वविद्यालय से प्राचीन भारतीय इतिहास में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की है।

Be the first to comment

Leave a Reply