अब और मंहगी हो जाएंगी SUV और लग्जरी कार्स

एसयूवी और लग्जरी गाड़ियां जल्द ही मंहगी हो सकती है। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के बाद अब जीएसटी सेस को 15 फीसद से 25 फीसद के आस-पास तक बढ़ाया जा सकता है। सेस बढ़ने के बाद बड़ी कारों के दामों में बढ़ोतरी होना तय माना जा रहा है। रविवार (6 अगस्त) को सेस बढ़ाने को लेकर वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में बैठक हुई थी। बैठक में लग्जरी सेस को मौजूदा 10 फीसद के रेट से 25 फीसद करने का फैसला लिया गया। माना जा रहा है सेस बढ़ने का सबसे ज्यादा असर महिंद्रा एंड महिंद्रा, टोयोटा, मर्सीडीज बेंज और स्कोडा जैसी कंपनियों पर पड़ेगा। बढ़ा हुआ सेस उन कारों पर लगाया जाएगा जिनमें 10 या उससे ज्यादा पैसेंजर्स को ले जाने की क्षमता हो।

वहीं बैठक के फैसले के असर की झलक सोमवार को महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा मोटर्स के शेयर्स पर भी देखने को मिली। शेयर बाजार में एम एंड एम के स्टॉक में 1.3% और टाटा मोटर्स के स्टॉक में 1.07% की गिरावट दर्ज की गई। फैसले को अमल में लाए जाने के बाद 4 मीटर से ज्यादा की लंबाई वाली कार्स पर इसका सीधा असर पड़ेगा। वहीं इस फैसले को लेकर बड़ी कार बनाने वाली निर्मातओं के बीच निराशा का माहौल है। मर्सीडीज-बेंज भारत के सीईओ ने कहा, “इस फैसले से हम काफी निराश है। हमारा मानना है कि इससे भारत में लग्जरी कार्स की ग्रोथ में अड़चनें खड़ी होंगी। यह हमारी नीतियों पर भी असर डालेगा।”

 

Read More- jansatta