अब 75 जिलों पर काम करेगी महिला हेल्पलाइन: सीएम योगी

लखनऊ(24 जून): उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार को सीएम योगी आद‍ित्यनाथ ने 181 महिला आशा ज्योति हेल्पलाइन’ की रेस्क्यू वैन और भ्रूण हत्या की रोकथाम के लिए मुखबिर योजना की शुरुआत की। सरकार की मंशा है कि इस कॉल सेंटर के जर‍िए यूपी के सभी ज‍िलों में पीड़ित महिलाओं को 24 घंटे मदद मिलेगी।

– इस मौके पर योगी आद‍ित्यनाथ ने कहा कि 64 नई रेस्क्यू वैन शुरू होने से यूपी के सभी जिलों की महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा।

–  उन्होंने कहा कि मै इस सरकार की मंत्री रीता जोशी और स्वाति स‍िंह की टीम को 100 दिनों में रेस्क्यू वैन ज‍िलाें में पहुंचाने और महिला सशक्तीकरण के इस अभियान के लिए बधाई देता हूं।

– सीएम योगी ने कहा कि जिन जिलों में लिंगानुपात कम है, उनमें लिंगानुपात बढ़ाने के लिए योजना बनाने की बात रीता जोशी से कही थी। पहले महिला हेल्पलाइन स‍िर्फ 11 जिलों में काम करती थी, लेकिन अब ये 75 ज‍िलों पर काम करेगी।

 

read more- news24

Be the first to comment

Leave a Reply