अमरनाथ आतंकी हमले से कानपुर में उठा ‘गुस्से का गुबार’, नवाज शरीफ का पुतला जीप से बांधकर घुमाया

नवाज शरीफ का पुतला जीप से बांधकर कानपुरियों ने किया अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमले का विरोध PC: ओपी वाधवानी, अमर उजाला, कानपुर

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सोमवार रात अमरनाथ यात्रियों की बस पर आतंकियों ने हमला कर दिया। हमले में सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। हमला रात करीब 8.20 बजे हुआ। हमले में दर्जन भर श्रद्धालु घायल भी हुए हैं।

मृतकों में पांच महिलाएं भी शामिल हैं। इस आतंकी हमले के तुरंत बाद देश भर से लगातार रिएक्शन मिल रहे हैं। कानपुर में भी इस हमले का जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिला।
यहां मंगलवार दोपहर को लोगों ने नवाज शरीफ का पुतला जीप से बांधकर शहर के रतनलाल नगर, दबोली, गुजैनी इलाकों में घुमाया। कारों का जत्था और नारेबाजी देखकर लोगों की नजरें ठहर गई।

कार में सवार विरोधियों ने नॉनस्टाप पाकिस्तान मुर्दाबाद व नवाज शरीफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे शिवसेना जिला प्रमुख अरुण शर्मा ने कहा पाकिस्तानी आतंकियों ने निहत्थे श्रद्धालुओं पर हमला कर अपनी मानसिकता को दर्शाया है। पाकिस्तान ने ऐसा कर अपनी नपुसंक मानसिकता दिखाई है।

read more- amarujala