अमेजन इंडिया ने शुरू किया ई-पेमेंट एप, मिलेगा 10 प्रतिशत कैशबैक आॅफर

ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन इंडिया ने भारत में अपनी डिजिटल वॉलेट सर्विस को लॉन्च कर दिया है। जिसके अंतर्गत यूजर्स 10 प्रतिशत कैशबैक आॅफर का लाभ उठा सकते हैं। अमेजन ई-पेमेंट एप की खासियत है कि इसमें मिलने वाल 10 प्रतिशत कैशबैक आॅफर रिटर्न होने वाले प्रोडक्ट पर भी मिलेगा। किंतु इसका लाभ एक समय में एक ही यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। ई-पेमेंट सर्विस को आगे बढ़ाने के लिए, कंपनी ने थर्ड पार्टी की खरीद पर भी इस प्रस्ताव को लागू किया है।

इसका मतलब यह है कि अगर आप करीब 1,000 रुपये की खरीदारी करते हैं और कुछ कारणों से उत्पाद लौटाते हैं, तो आपको रिफंड के हिस्से के रूप में 100 रुपये अतिरिक्त मिलेंगे। हालांकि, यह प्रस्ताव केवल तभी लागू होता है जब आप उत्पाद वापसी के लिए ऑर्डर करते समय अमेजन पे बैलेंस के माध्यम से पेमेंट करते हैं। इसके अलावा किसी और माध्यम से भुगतान करने पर इस सुविधा का लाभ नहीं मिलेगा।

 

Read More- BGR