अमेजन ने भारत में कारोबार के लिए किया 2,000 करोड़ रुपए का निवेश

वैश्विक ई-वाणिज्य कंपनी अमेजन ने भारत में 2,000 करोड़ का निवेश किया है। उसने यह निवेश अपने ई-वाणिज्य और थोक कारोबार में किया है कारपोरेट मामलों के मंत्रालय को दी नियामकीय जानकारी में कंपनी ने बताया कि यह उसके अमेजन के भारतीय ऑनलाइन ई-वाणिज्य क्षेत्र में किए गए 1,680 करोड़ के निवेश से अलग है।

इसके अलावा अपने थोक कारोबार अमेजन होलसेल इंडिया में उसने 341 करोड़ का निवेश किया है। यह अमेजन इंडिया की व्यापारियों के आपस में थोक कारोबार करने वाली (बी2बी) इकाई है। कंपनी ने 1,680 करोड़ का निवेश जून में और 341 करोड़ का निवेश मई में किया है।

 

read more- BGR