अमेरिका ने भारत में IS के लिए भर्ती कराने वाले अरमार को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित किया

वॉशिंगटन : अमेरिका ने भारतीय उपमहाद्वीप में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के लिए भर्ती करने वाले मोहम्मद अरमार शफी को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित कर दिया है. अमेरिका ने अपनी वैश्विक आतंकी की सूची में अरमार का नाम भी जोड़ लिया है.
कर्नाटक के भटकल के रहने वाले 30 वर्षीय अरमार के खिलाफ पहले भी इंटरपोल का रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया जा चुका है. अरमार के छोटा मौला, यूसुफ अल-हिंदे और अंजन भाई जैसे कई अन्य नाम भी हैं. अमेरिका ने वैश्विक आतंकियों की सूची अपडेट की है जिसमें अरमार का नाम शामिल किया गया है.
अमेरिकी विदेश विभाग की स्पेशल यूनिट के विदेश आतंकवाद नियंत्रण कार्यालय की सूची में अरमार का नाम शामिल किया गया है. जिसके अंतर्गत आतंकी एवं मादक पदार्थ तस्करों के समूहों पर आर्थिक प्रतिबंध लगाया जाता है.
read more- Inkhabar

Be the first to comment

Leave a Reply